लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की तबियत हुई खराब, अस्पताल में किया गया एडमिट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 24अक्टूबर। लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत की घटना के मुख्‍य आरोपी आशीष मिश्रा की तबियत अचानक खराब हो गई जिसके कारण उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि उन्हें डेंगू हुआ होगा इसलिए उनका नमूना डेंगू की पुष्टि के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बता दें कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ‘टेनी’ का पुत्र आशीष लखीमपुर खीरी जेल में है। लखीमपुर खीरी जिला जेल के अधीक्षक पीपी सिंह ने बताया, ‘‘अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि क्या वह (आशीष मिश्रा) डेंगू से पीड़ित है। उसका नमूना परीक्षण के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी।’’

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.