भारत vs पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2021: पाकिस्तान टीम ने भारत को 10 विकेट से हराया

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25अक्टूबर। कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की शतकीय साझेदारी की मदद से पाकिस्तान ने भारत के दिए 152 रन के लक्ष्य को 17.5 ओवर में हासिल कर 10 विकेट से शानदार जीत हासिल की।
बाबर ने 52 गेंदो पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेली। जबकि रिजवान 55 गेंदो पर 79 बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला।

लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान आजम ने रिजवान के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 152 रन की साझेदारी बनाई। इस बीच आजम ने 40 गेंदो पर 50 रन बनाए, वहीं रिजवान ने 41 गेंदो पर अर्धशतक जड़ा।

इससे पहले भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 152 रनों का लक्ष्य दिया। इस मैच में भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए वहीं विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 49 गेंदों पर 57 रन की बेहतरीन पारी खेली।

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की और भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को जल्द ही आउट कर दिया, जिससे भारत एक अच्छे स्कोर की तरफ नहीं बढ़ सका। पाक की तरफ से शाहीन अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लेकर 31 रन दिए।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.