आर्यन खान का बचाव करने उतरें नवाब मलिक ने शेयर किया NCB ऑफिसर का जन्म प्रमाण पत्र, समीर वानखेड़े बोले- घटिया सोच

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 25अक्टूबर। आर्यन खान ड्रग्स मामले की जांच कर रहे NCB के अधिकारी समीर वानखेड़े अब राजनीति पार्टियों के घेरे पर आ चुके है। लगातार उन्हें लेकर कई बयानबाजियां सोशल मीडिया पर देखेने को मिल रही है। इतना ही नही अब उनपर रिश्वत लेने का आरोप भी लगाया गया है जिसकी जांच के आदेश जारी हो चुके है।
अब ड्रग्स मामलें में आर्यन खान का बनाव करने उतरें महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने उनका जन्म प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर शेयर किया है और लिखा कि Sameer Dawood Wankhede का यहां से शुरू हुआ फर्जीवाड़ा।

नवाब मलिक के इस ट्वीट पर समीर वानखेड़े ने जवाब देते हुए ट्वीट किया और कहा है कि मैं हैरान हूं, दुखी हूं कि एक मंत्री की सोच कितनी घटिया है।

समीर वानखेड़े ने कहा कि मुझे अपने जन्म प्रमाण पत्र को लेकर नवाब मलिक के एक ताजा ट्वीट के बारे में पता चला है। यह उन सभी चीजों को लाने का एक घटिया प्रयास है, जिसका इससे कोई लेना-देना नहीं है। एनसीबी अधिकारी ने कहा मैं एक धर्मनिरपेक्ष परिवार से ताल्लुक रखता हूं। मेरे पिता एक हिंदू हैं और मेरी मां एक मुस्लिम थीं। ट्विटर पर मेरे व्यक्तिगत दस्तावेजों को लेकर ट्वीट करना मानहानि और मेरी पारिवारिक गोपनीयता का हनन है। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के निंदनीय हमलों से आहत हूं।

इससे पहले वानखेड़े ने कहा था-मेरी मां मुस्लिम थी तो क्या वह मेरी मृत मां को इस सब में लाना चाहते हैं? मेरी जाति और पृष्ठभूमि को सत्यापित करने के लिए वह, आप या कोई भी मेरे मूल स्थान पर जा सकता है और मेरे परदादा से मेरे वंश का सत्यापन कर सकता है, परन्तु उसे यह गंदगी इस तरह नहीं फैलानी चाहिए। मैं यह सब कानूनी रूप से लड़ूंगा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.