पेट्रोल- डीजल के बढ़ते दामों पर लालू ने कसा तंज, बोले- करूआ तेल के बिना कैसे सब्जी छौंकाएगा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
पटना, 26अक्टूबर। चारा घोटाला मामले से रिहा होने के बाद लालू यादव करीब 3 साल बाद बिहार की राजनीति में वापस लौटे है। रिहा होते ही वे अपने रौब में नजर आ रहे है। लालू नें देश में बढ़ रहे पेट्रोल- डीजल के दामों पर तंज कसा है।
मंगलवार की सुबह लालू यादव ने सुबह-सुबह ट्वीट कर केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है। लालू यादव ने महंगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और अपने बिहारी अंदाज में कहा-पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया, करूआ तेल महंगा हो गया, अब आप ही बताइये सब्जी कैसे छौंकाएगा। लालू नें कहा कि देश में अब घी से महंगा तेल बिकने लगा है।

इसके साथ ही लालू यादव ने कांग्रेस पर भी हमला बोला। लालू ने कहा कि देश की जनता विकल्प चाहती है और इसमें सबसे ज्यादा आगे कांग्रेस पार्टी की भूमिका होनी चाहिए. कांग्रेस की भूमिका राष्ट्रीय स्तर पर होनी चाहिए. कांग्रेस पार्टी के विषय में जो लोग बोलते हैं, किसी ने कांग्रेस पार्टी की हमसे ज्यादा मदद की है क्या?

लालू यादव ने ट्वीट किया जिसमें लिखा “नीतीश कुमार का गुणगान किया गया है। पीएम मोदी और भाजपा को पता होगा। हर कोई नारा लगा रहा था “एक पीएम नीतीश जैसा होना चाहिए.” उन्हें पीएम सामग्री के रूप में बताया जा रहा था. ऐसा अहंकार और लालच हमने नहीं देखा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.