सीएम जयराम ठाकुर ने कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के शाट में जनसभा को किया संबोधित, कांग्रेस पर साधा निशाना
समग्र समाचार सेवा
कुल्लू, 27अक्टूबर। सीएम जयराम ठाकुर ने आज कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के शाट में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि चुनाव का समय है, कांग्रेस कई तरह की बातें कर रही है। बातें करने में कोई हर्ज नहीं, लेकिन उसमें सत्यता और तर्क होना चाहिए। किसी की भावना को ठेस पहुंचाने वाली बातों से कांग्रेस को परहेज करना चाहिए। मंडी लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी खुशाल ठाकुर के लिए आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने सरकार के काम गिनवाए और विपक्ष पर भी निशाना साधा।
जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल और देश 2 साल से कोविड से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है। हालांकि हमने कोविड काल में भी विकास की गति को रुकने नहीं दिया। वर्चुअल माध्यम से भी सरकार ने उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम जारी रखे। उन्होंने कहा कि कहने के लिए हमारी सरकार को चार साल हो रहे हैं, लेकिन दो साल तो कोविड में ही निकल गए। सरकार का अभी एक साल का कार्यकाल बचा है। कुल्लू के लोगों को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि आपके क्षेत्र के लिए जो-जो घोषणाएं पहले की हैं उन घोषणाओं को पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की आयुष्मान भारत योजना के तहत हिमाचल के 22 लाख लोग कवर हो रहे थे। ऐसे में हमने हिमाचल के बाकी लोगों के मुफ्त इलाज के लिए हिमकेयर योजना शुरू की। आज इस योजना के तहत दो लाख से ज्यादा लोगों का मुफ्त इलाज किया गया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि हिम केयर योजना इसलिए शुरू की गई क्योंकि मैंने खुद गरीब लोगों को अपने इलाज के लिए जद्दोजहद करते देखा है। मरीज अपने इलाज पर होने वाले खर्च से इतना टूट जाता था कि बिना ठीक हुए घर जाने की बात करता था। क्योंकि वो अपने परिवार को कर्ज में नहीं देखना चाहता था।