प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुए अग्निकांड के कारण हुई त्रासदी पर गहरा दु:ख व्यक्त किया

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27अक्टूबर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में अग्निकांड की त्रासदी के कारण प्रभावित हुए परिवारों के प्रति गहरा दु:ख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा है कि राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के काम में पूरी तत्परता से जुटे हुए हैं।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, “हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुआ अग्निकांड अत्यंत दुखद है। ऐतिहासिक मलाणा गांव में हुई इस त्रासदी के सभी पीड़ित परिवारों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के काम में पूरी तत्परता से जुटे हैं।”

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्‍लू में ऐतिहासिक गांव मलाणा में भयंकर अग्निकांड हुआ है। रात करीब एक बजे गांव में आग लगने से 16 मकान जल गए। प्रशासन आधी रात को ही मौके पर पहुंच गया था। एसडीएम कुल्‍लू विकास शुक्‍ला ने बताया अग्निकांड में 16 मकान जल गए हैं। उपायुक्‍त कुल्‍लू आशुतोष गर्ग भी सुबह घटनास्‍थल पर पहुंचे। मलाणा पंचायत के प्रधान राजू राम ने बताया सुबह तक आग भड़की रही, प्रशासन व ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उपायुक्‍त ने बताया अग्निकांड में नौ करोड़ से ज्‍यादा का नुकसान हुआ है। इस अग्निकांड में 150 लोग प्रभावित हुए हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.