ह​म क्यों तुम्हें गोली मारेंगे तुम खुद मर जाओगे- लालू यादव

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
पटना, 27अक्टूबऱ। बिहार में उपचुनाव को लेकर सियासत अब चरम पर पहुंच गई है क्योंकि सियासत में अरसे बाद गरजने वाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज चुनाव प्रचार करने निकले और मंच से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनकी ‘गोली मारने वाली’ टिप्पणी का जवाब दिया। लालू ने नीतीश कुमार का नाम लिए बगैर कहा कि हम काहे किसी को गोली मारेंगे, आप अपने मर जाओगे। उन्होंने कहा कि हमने नीतीश सरकार के विसर्जन की बात कही थी, मगर उन्होंने इसका गोली मारने से मतलब निकाल लिया।

तारापुर में रैली को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा, ‘नीतीश कुमार की सरकार का हमने कहा विसर्जन हो रहा है। विसर्जन का मतलब वो तो ये निकाल लिया कि हमको मारने के लिए बोला है लालू यादव। अरे, हम काहे किसी को गोली मारेंगे, ऊ अपने मर जाएगा।’

बता दें कि सीएम नीतीश ने मंगलवार को लालू प्रसाद का नाम लिये बैगर कहा था, ‘…. तो वे गोली ही मरवा दें। सबसे अच्छा यही होगा। बाकी कुछ तो वे नहीं कर सकते हैं। पर, अगर चाहें तो गोली मरवा सकते हैं।’ चुनाव प्रचार से लौटे नीतीश से पत्रकारों ने जब सवाल किया कि लालू जी कह रहे हैं कि पटना आये ही हैं, नीतीश जी का विसर्जन करने के लिए. इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा था कि अच्छा होगा कि गोली ही मरवा दें।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.