मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने की आशंका के बीच , समीर वानखेड़े ने खटखटाया बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा
समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 28अक्टूबर। आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर आरोपों की झड़िया लगी हुई है। एक के बाद एक करके उनपर चार मामलें दर्ज किए गए है। जिसके बाद अपनी गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए समीर ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जानकारी के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने इस आशंका के साथ बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है कि मुंबई पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। वानखेड़े की अर्जी की सुनवाई के दौरान महाराष्ट्र सरकार के वकील ने बॉम्बे हाई कोर्ट को बताया कि समीर वानखेड़े के खिलाफ 4 अलग-अलग शिकायतें हैं। एसीपी स्तर का एक अधिकारी जांच का नेतृत्व कर रहा है जो अभी शुरू ही हुई है। वकील ने बताया, “हमने अभी तक वानखेड़े के खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है, इसलिए उनका अंतरिम सुरक्षा का आवेदन समय से पहले है।”
महाराष्ट्र सरकार के वकील का कहना है कि चूंकि याचिका भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के संबंध में है, इसलिए हम अधिनियम के तहत अपराध दर्ज करने पर 72 घंटे की पूर्व सूचना देंगे। जिसके बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की याचिका का निपटारा कर दिया क्योंकि महाराष्ट्र सरकार के वकील ने कोर्ट को आश्वासन दिया है कि मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तारी से पहले 3 दिन का नोटिस दिया जाएगा। समीर वानखेड़े ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा उनके खिलाफ जांच को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया। वह इस मामले में सीबीआई या किसी केंद्रीय एजेंसी से जांच की मांग कर रहे हैं।