समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 28अक्टूबर। ड्रग्स केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है। लेकिन ऑर्डर डिटेल मिलने तक वह जेल में ही रहेंगे।
बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्यन खान का पक्ष पूर्व ASG मुकुल रोहतगी ने रखा। गुरुवार को सुनवाई के दौरान आर्यन के बेल का विरोध करते हुए NCB के वकील अनिल सिंह ने कहा कि वह पिछले सालों से नियमित रूप से ड्रग्स का उपभोक्ता है और रिकॉर्ड से पता चलता है कि वह ड्रग्स उपलब्ध भी करा रहा है। वह लगातार ड्रग्स तस्करों के संपर्क में रहा है।
Bombay High Court grants bail to Aryan Khan in drugs-on-cruise case pic.twitter.com/MerVWcfpYZ
— ANI (@ANI) October 28, 2021
अनिल सिंह ने कहा था कि आर्यन खान ने पहली बार ड्रग्स नहीं ली है। कई सालों से वह इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।
तो दूसरी तरफ मुकुल रोहतगी ने आर्यन का पक्ष रखते हुए कहा था कि उनकी गिरफ्तारी अवैध है। उन्होंने ताज होटल का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर होटल के 500 कमरे में से 5 लोगों के पास ड्रग्स मिलते है तो क्या NCB सभी 500 लोगों पर कार्रवाई करेगी। उन्होंने कोर्ट में साफ किया कि प्रतीक गाबा और मानव दोनों क्रूज पर मौजूद थे. लेकिन उनकी गिरफ़्तारी नहीं हुई जबकि उन दोनो ने ही आर्यन को पार्टी में बुलाया था। उन्होंने NCB पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या आर्यन को सिर्फ इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि वह अरबाज का दोस्त है। वहीं दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद कोर्ट ने आर्यन की बेल मंजूर कर ली।
जानकारी के मुताबिक, कोर्ट ने कहा कि वह कल इस मामले में डिटेल फैसला सुनाएगा। साथ ही कल जमानत की शर्तों को लेकर भी फैसला आएगा।