मुझे हिंदू होने पर गर्व है और मुझे कैरेक्टर सर्टिफिकेट देने का अधिकार बीजेपी को नहीं है- सीएम ममता बनर्जी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
पणजी, 29अक्टूबर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी शासित गोवा में चुनावी बिगुल फूंक दिया है। उन्होंने कहा, ‘संस्कृति और विरासत से भरपूर गोवा जैसे राज्य में बीजेपी की चालबाजियां नहीं चलेंगी।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे हिंदू होने पर गर्व है और मुझे कैरेक्टर सर्टिफिकेट देने का अधिकार बीजेपी को नहीं है।’ ममता बनर्जी ने गोवावासियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘दिल्ली की दादागिरी नहीं चलेगी, हम एक मजबूत संघीय व्यवस्था चाहते हैं। हम गोवा की संस्कृति और विरासत को सुरक्षा देना चाहते हैं। हम चाहते है कि आप सिर ऊंचा करके सम्मान के साथ रहें।’
बंगाल की सीएम ने आगे कहा, ‘मैं मर जाऊंगी लेकिन लोगों को बांटूंगी नहीं। मेरे ही धर्म पर मुझे कैरेक्टर सर्टिफिकेट देने का अधिकार बीजेपी को किसने दिया? मैं गर्व से कहती हूं कि मैं हिंदू हूं।’

बता दें कि गोवा में आयोजित कार्यक्रम में टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने शुक्रवार को सीएम की मौजूदगी में टीएमसी जॉइन की। पेस के अलावा मशहूर बॉलीवुड एक्टर और पूर्व मिस इंडिया नफीसा अली और गोवा की उद्योगपति मृणालिनी देशपांडे ने भी टीएमसी जॉइन की।

दरअसल, ममता बनर्जी गोवा में चुनाव प्रचार के लिए लोगों संबोधित करने पहुंची थीं। उनके साथ पिछले महीने ही पार्टी जॉइन करने वाले पूर्व कांग्रेसी लुइजिनो फलेरियो भी मौजूद थे। ममता ने पेस को अपना छोटा भाई बताया और कहा कि पार्टी में उनका आना युवाओं को उत्साहित करेगा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.