समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1नवंबर। देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12,54 नए मामले सामने आए हैं और एक दिन में 251 लोगों की मौत हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,42,85,814 हो गई है। अब तक कुल कोरोना वायरस संक्रमण से 4,58,437 मरीजों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मामलों की संख्या 1,58,817 है। पिछले 24 घंटे में 12,718 मरीज ठीक हुए हैं। जबकि अब तक कुल 3,36,68,560 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,06,31,24,205 पहुंच गया है।
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,167 नए मामले सामने आए हैं जो देश में कुल मामलों में से आधे से ज्यादा है और 6,439 मरीज एक दिन में ठीक हुए हैं। वहीं इसी दौरान 14 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 79,185 है।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 301 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 3 लोगों की मौत हो गई है और 463 लोग ठीक हुए हैं। शहर में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7,55,632 पहुंच गई है। अब तक कुल 7,32,889 मरीज ठीक हो चुके हैं।