महबूबा मुफ्ती को एक बार फिर किया गया नजरबंद, घर के बाहर तैनात किए गए मोबाइल बंकर

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
जम्मू, 1 नवंबर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले में पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को उनके घर पर नजरबंद कर दिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पीडीपी की मुखिया पर सोमवार को यह ऐक्शन उस वक्त लिया गया, जब वह आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान मारे गए एक युवक के परिजनों से मुलाकात के लिए जाने वाली थीं। 24 अक्टूबर को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच अनंतनाग में हुई मुठभेड़ के दौरान युवक की मौत हो गई थी। पीडीपी के एक नेता ने महबूबा मुफ्ती को नजरबंद किए जाने की जानकारी दी है। वह शाहिद अहमद के परिवार से मिलने जाने वाली थीं। अहमद की मौत 24 अक्टूबर को दक्षिण कश्मीर के शोपियां में कथित गोलीबारी की घटना में हो गयी थी।

पीडीपी की सोमवार को मुफ्ती के आवास पर कोर ग्रुप की बैठक होनी है। ये पहले मौका नहीं है, जब ऐसा किया गया है। महबूबा मुफ़्ती को इससे पहले भी कई बार नज़रबंद किया जा चुका है। पीडीपी के एक नेता ने बताया कि पुलिस बलों ने महबूबा मुफ्ती के घर के मुख्य दरवाजे को बंद कर घर के बाहर एक मोबाइल बंकर तैनात कर दिया। पार्टी नेता ने कहा, ‘उन्हें अनंतनाग में मारे गये युवक के घर जाने से पहले नजरबंद कर दिया गया।’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.