समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी ब्रिटेन यात्रा की शुरुआत की है। वह G20 शिखर सम्मेलन के मौके पर रोम की अपनी तीन दिवसीय यात्रा खत्म करने के बाद रविवार को ग्लासगो पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन के ग्लासगो में अगले दो दिन रहेंगे. प्रधानमंत्री ग्लासगो में आयोजित विश्व जलवायु सम्मेलन, जिसे COP26 भी कहा जाता है, के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और COP26 को संबोधित करते हुए जलवायु परिवर्तन पर भारत का पक्ष रखेंगे।
इस दौरान पीएम मोदी ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करने वाले हैं। यूके के प्रधानमंत्री के इस साल की शुरुआत में दो बार कोविड -19 महामारी के कारण अपनी भारत यात्रा रद्द करने के बाद मोदी और जॉनसन के बीच यह पहली निजी बैठक होगी। पीएम मोदी ने ग्लासगो की विजिट के लिए ट्वीट करते हुए लिखा ग्लासगो में लैंड किया है, जहां COP26 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लूंगा। मैं जलवायु परिवर्तन को कम करने और इस संबंध में भारत के प्रयासों को स्पष्ट करने के लिए अन्य विश्व नेताओं के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। ग्लासगो में अपने होटल पहुंचने पर, प्रधानमंत्री का स्वागत भारतीय प्रवासी प्रतिनिधियों के एक बड़े समूह ने किया, जिन्होंने “भारत माता की जय” के नारे लगाए।
प्रधानमंत्री COP26 में वैश्विक नेताओं के लिए आयोजित सत्र में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही उनका ग्लासगो दौरे के सभी कार्यक्रम समाप्त होने पर प्रधानमंत्री मोदी स्वदेश रवाना हो जाएंगे. यूरोप के इस दौरे को पूरा करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन नवंबर को सुबह आठ बजे दिल्ली पहुंच जाएंगे।