समीर वानखेड़े के साथ- साथ नवाब मलिक ने फडणवीस को लिया आडें हाथ, ड्रग तस्कर में शामिल होने का लगाया आरोप
समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 1 नवंबर। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक लगातार एनसीबी प्रमुख समीर वानखेड़े पर ड्रग्स मामले लगातार हमलावार है लेकिन अब वह महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कुछ तस्वीरें ट्वीट की हैं। इनमें देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस एक शख्स के साथ नजर आ रहे हैं। अलग-अलग फोटोज में दोनों के साथ एक शख्स खड़ा है, जिसकी पहचान नवाब मलिक ने जयदीप राणा के रूप में की है। वह एक ड्रग तस्कर है और फिलहाल जेल में है। जानकारी के मुताबिक राणा को एनसीबी ने इसी साल जून में गिरफ्तार किया था।
जयदीप को लेकर नवाब मलिक का कहना है कि वह ड्रग तस्करी के आरोप में जेल में है और उसके पूर्व सीएम फडणवीस से संबंध हैं। मलिक ने कहा, ‘जयदीप पूर्व सीएम की पत्नी अमृता के मुंबई रिवर एंथम के फाइनेंशियल हेड थे। फडणवीस के कार्यकाल में उनका दवा कारोबार बढ़ा।
नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े को ड्रग रैकेट का सरगना बताया है, साथ ही कहा है कि उन्हें देवेंद्र फडणवीस ने नियुक्त किया था। भाजपा नेता राम कदम ने नवाब मलिक के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि सामाजिक जीवन में काम करते हुए हजारों-लाखों लोग मिले। ऐसे में स्वाभाविक रूप से किसी के साथ फोटो खिंचवाना आम बात है। राम कदम ने इसे ड्रग्स के मामले से ध्यान हटाने के लिए उठाया गया कदम बताया।