प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के बीच ग्लासगो में सीओपी26 के अवसर पर द्विपक्षीय बैठक

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2 नवंबर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 1 नवंबर 2021 को ग्लासगो में सीओपी 26 वर्ल्ड लीडर्स शिखर सम्मेलन के अवसर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन एमपी से भेंट की।

प्रधानमंत्री ने सीओपी26 के सफलतापूर्वक आयोजन और जलवायु परिवर्तन से निपटने एवं इसके लिए वैश्विक स्तर पर कार्रवाई करने में व्यक्तिगत नेतृत्व के लिए प्रधानमंत्री जॉनसन को बधाई दी। उन्होंने आईएसए और सीडीआरआई के अंतर्गत संयुक्त पहल सहित जलवायु वित्त, प्रौद्योगिकी, नवाचार और अनुकूलन हरित हाइड्रोजन, नवीकरणीय और स्वच्छ प्रौद्योगिकियों पर ब्रिटेन के साथ मिलकर कार्य करने की भारत की प्रतिबद्धता को भी दोहराया।

दोनों प्रधानमंत्रियों ने विशेष रूप से व्यापार और अर्थव्यवस्था, लोगों के बीच आपसी संपर्क, स्वास्थ्य, रक्षा और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में रोडमैप 2030 प्राथमिकताओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने एफटीए वार्ता प्रारंभ करने की दिशा में उठाए गए कदमों सहित संवर्धित व्यापार भागीदारी की दिशा में हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।

दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान, आतंकवाद, भारत-प्रशांत, आपूर्ति श्रृंखला में लचीलापन और कोविड के पश्चात वैश्विक आर्थिक सुधार सहित क्षेत्रीय और वैश्विक चुनौतियों पर भी चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने शीघ्र ही भारत में प्रधानमंत्री जॉनसन के आतिथ्य की इच्छा भी दोहराई।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.