समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 2नवंबर। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने उनके और उनके परिवार पर लगाए जा रहे तमाम आरोपों को खारिज किया. समीर वानखेड़े ने मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता नवाब मलिक के आरोपों का जवाब दिया। समीर ने कहा, ‘सलमान नाम के एक ड्रग्स पेडलर ने उनकी बहन से संपर्क किया था। मेरी बहन एनडीपीएस मामले नहीं लेती हैं, इसलिए उन्होंने उसे वापस लौटा दिया था। सलमान ने हमें एक बिचौलिए के जरिए भी फंसाने की कोशिश की। उसे गिरफ्तार किया गया और अब वह जेल में है। उसके व्हाट्सएप चैट को शेयर करके हमारे ऊपर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं।’
गौरतलब है कि नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े की बहन याश्मीन वानखेड़े पर एक ड्रग्स पेडलर के साथ संबंधों का आरोप लगाया था. उन्होंने याश्मीन और ड्रग्स पेडलर के व्हाट्सएप चैट को सार्वजनिक किया था। बता दें कि याश्मीन वानखेड़े पेशे से वकील हैं और समीर वानखेड़े के अनुसार वह एनडीपीएस के मामले नहीं लेती हैं।
समीर वानखेड़े ने कहा, ‘बिचौलिया जिसने हमें फंसाने की कोशिश की थी, उसने इसी साल मुंबई पुलिस में एक झूठी शिकायत दर्ज करवाई थी। उस शिकायत की जांच में कुछ भी सामने नहीं आया। इसके बाद सलमान जैसे ड्रग्स पेडलरों ने मेरे परिवार को फंसाने की कोशिश की। ऐसी कोशिशें अब भी चल रही हैं और इसके पीछे ड्रग्स माफिया का हाथ है।’