समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3 नवंबर। आधार कार्ड के दुरुपयोग की कई खबरें सामने आई है। किसी के आधार कार्ड दुरुपयोग गैरकानूनी तो है, लेकिन अभी तक भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) को इस संबंध में किसी तरह की कार्रवाई का अधिकार नहीं था। भारत सरकार ने UIDAI को आधार अधिनियम का पालन न करने वालों के खिलाफ एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाने का अधिकार दे दिया है।
गौरतलब है कि इस संबंध में कानून पहले ही पारित हो चुका है। अब दो साल बात इन नियमों की अधिसूचना जारी की गई है। UIDAI आधार नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है और इसके लिए अधिकारियों की नियुक्ति भी कर सकता है। दोषियों के खिलाफ एक करोड़ तक का जुर्माना लगाने का अधिकार UIDAI को होगा। सरकार ने 2 नवंबर को ही UIDAI नियम, 2021 की अधिसूचना जारी की थी।
UIDAI के निर्देशों का उल्लंघन होने पर शिकायत दर्ज की जा सकती है। नियुक्त अधिकारी इन मामलों पर सुनवाई करेंगे और उल्लंघन करने वाले पर एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगा सकते हैं। यही नहीं उनके फैसलों के खिलाफ दूरसंचार विवाद निपटान और अपीलीय न्यायाधिकरण में अपील भी की जा सकती है।