कैलाश विजयवर्गीय ने टीएमसी पर लगाया गंभीर आरोप, बोले- तलवार के बल पर पार्टी में शामिल किए जा रहे विपक्षी नेता
समग्र समाचार सेवा
कोलकाता, 3 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विजयवर्गीय ने आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी नेताओं को तलवार के बल पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल होने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि हत्या, डकैती और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में भाजपा नेताओं के खिलाफ बड़ी संख्या में झूठे मामले लाए जा रहे हैं। बीजेपी महासचिव ने कहा कि मैं भी पश्चिम बंगाल में खुद पर 20 केस झेल रहा हूं। जब सरकार विपक्ष की हत्या करने लगे तो राज्य में कोई व्यक्ति कैसे जीवित रह सकता है?’
उन्होंने आगे पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा और कहा, ”जब भी देश के इतिहास में किसी ऐसे तानाशाह नेता का नाम लिखा जाएगा, जिसे लोकतंत्र में जरा भी विश्वास नहीं है, तो उसमें बनर्जी का नाम भी शामिल हो जाएगा.”
बीजेपी नेता ने कहा, ‘भारत के लोकतंत्र की दुनिया भर में तारीफ हो रही है. लेकिन यहां मैं बीजेपी महासचिव के तौर पर पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र नहीं है।