समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4 अक्टूबर। आज दिवाली के दिन दिल्ली मेट्रो के टाइमिंग में बदलाव हुआ है। दिवाली के दिन मेट्रो सेवा नियमित दिनों के मुकाबले पहले ही बंद हो जाएगी।
दिल्ली की ग्रीन लाइन मेट्रो को छोड़कर दिल्ली मेट्रो के सभी टर्मिनल स्टेशनों से आखिरी ट्रेन रात 10 बजे रवाना होगी. आमतौर पर टर्मिनल स्टेशनों से अंतिम ट्रेन रात 11 बजे निकलती है। DMRC ने दिवाली से दो दिन पहले ही मंगलवार को एक बयान जारी कर दिया था. इसमें कहा गया, ‘दिवाली के अवसर पर 4 नवंबर को दिल्ली मेट्रो की आखिरी ट्रेन ग्रीन लाइन को छोड़कर बाकी सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे तक रवाना होगी।’
टर्मिनल मेट्रो स्टेशन उन स्टेशनों को कहा जाता है, जहां यात्रा समाप्त होती है और फिर ट्रेन वहीं से दोबारा रवाना होती है। गौरतलब है कि ग्रीन लाइन दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की पांचवीं लाइन है और यह इंद्रलोक/कीर्ति नगर स्टेशनों से ब्रिगेडियर होशियार सिंह (बहादुरगढ़) स्टेशन तक सेवा देती है।
दिल्ली मेट्रो के अनुसार दिवाली के अवसर पर पूरे दिन अन्य सामान्य दिनों की तरह ही सभी लाइनों पर मेट्रो नियमित समय से चलेगी। ग्रीन लाइन पर संशोधित समय-सारिणी के अनुसार ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन से इंद्रलोक स्टेशन के बीच अंतिम ट्रेन रात 9 बजे रवाना होगी. ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन से कीर्तिनगर की अंतिम सेवा रात 9 बजकर 10 मिनट, इंद्रलोक से ब्रिगेडियर होशियार सिंह सेवा रात 9 बजकर 30 मिनट, कीर्तिनगर से ब्रिगेडियर होशियार सिंह तक अंतिम सेवा रात 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी।