समग्र समाचार सेवा
हैदराबाद, 5नवंबर। आज आंध्रप्रदेश में बड़े हादसा होने की खबर सामने आ रही है। आंध्रप्रदेश के अनंतपुर में हैदराबाद बेंगलुरु हाईवे पर सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार आज सुबह-सुबह पामिडी मंडल में एक बेकाबू ट्रक ने एक ऑटो को कुचल दिया, जिसमें मौके पर 6 लोगों की मौत हो गई । ऑटो में ज्यादातर महिला मजदूर सवार थीं। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में कई लोग घायल भी हो गए।
घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौतों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। इधर घटना के बाद ट्रक डाइवर और उप चालक मौके से फरार है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।