वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पंजाब अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड के चेयरमैन रमन बहल ने अपने पद से दिया इस्तीफा
समग्र समाचार सेवा
गुरदासपुर, 9 नवंबर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पंजाब अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड के चेयरमैन रमन बहल ने 8 नवंबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। यह इस्तीफा कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है। पंजाब के पूर्व मंत्री खुशहाल बहल के बेटे रमन बहल को कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार द्वारा 24 मार्च 2018 को पंजाब अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया था। बेशक रमन बहल ने अपने पत्ते नहीं खोले लेकिन चर्चा है कि वह आम आदमी पार्टी में जा सकते हैं।
अगर वह आप में जाते हैं तो गुरदासपुर सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी होंगे। अपने इस्तीफे में बहल ने इस्तीफे की वजह नहीं बताई है।