मुख्य कोच रवि शास्त्री को लेकर भावुक हुए विराट कोहली, सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल मैसेज

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10नवंबर। टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में भारतीय टीम का सफर भले ही अच्‍छा ना रहा हो लेकिन विराट कोहली का टी20 अंतरराष्‍ट्रीय में कप्‍तान के तौर पर सफर बेहद शानदार है। वो इन्‍हीं यादों के साथ इस फॉर्मेट में कप्‍तानी छोड़ना चाहेंगे। वहीं मुख्य कोच रवि शास्त्री की जगह अह राहुल द्रविड को उनका कार्यभार सौंपा गया है। रवि शास्त्री भारतीय टीम के कई खिलाडियों के पसंदिदा रहे है। विराट कोहली और मुख्‍य कोच रहे रवि शास्‍त्री की जोड़ी बेहद कामयाब रही। विराट-शास्‍त्री के नेतृत्‍व में ही भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को दो बार उन्‍हीं की धरती पर मात दी और इंग्‍लैंड के खिलाफ भी सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई हुई है। इस सीरीज का आखिरी मैच अगले साल खेला जाएगा। विराट ने टी20 कप्‍तानी छोड़ने के बाद रवि शास्‍त्री व अन्‍य कोचिंग स्‍टाफ की जमकर तारीफ की। इसके साथ ही विराट ने रवि शास्त्री को लेकर ट्वीटर पर एक इमोशनल मैसेज भी शेयर किया है।

विराट कोहली ने ट्विटर के माध्‍मय से कहा, ‘‘सभी यादों और एक टीम के रूप में आप सभी के साथ शानदार सफर के लिए धन्यवाद। आपका योगदान शानदार है और भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। भविष्य के लिए आप सभी को शुभकामनाएं।’’

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.