राजधानी दिल्ली में सांस लेना भी हुआ दुश्वार, जहरीली हवा में हांफने को मजबूर है लोग

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12 नवंबर। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में दिवाली के बाद से वाय़ु प्रदुषण को प्रकोप देखने को मिल रहा है। यहां लगातार दूसरे दिन इतनी घनी धुंध छाई हुई है कि विजिबिलिटी काफी कम हो चुकी है इसके साथ ही यहां ठंड भी बढ़ी है।

दिल्ली के कनॉटप्लेस में गले स्मॉग टावर के आंकड़े डराने वाले हैं। इन आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पीएम2.5 का स्तर 651 से ऊपर जा पहुंचा है, जबकि कंट्रोल स्थिति यानी कमरे के अंदर भी यह 550 से ज्यादा है। वहीं पीएम10 की बात करें तो यह 649 से ऊपर बना हुआ है, कंट्रोल स्थिति में 644 का स्तर बना हुआ है।

दिल्ली में घनी मौसमी धुंध का मौसम भले ही लौट आया है, लेकिन अक्टूबर के मध्य से आठ नवंबर तक पराली जलाने से होने वाले धुएं का औसत दैनिक योगदान पिछले चार साल में सबसे कम रहा है. सीएसई के अनुसार, ‘‘जाहिर तौर पर मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों (ठंडी और शांत हवाओं) के संयुक्त असर, पराली और पटाखे जलाने से मौसम की धुंध छा गई है।’’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.