समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12नवंबर। कन्नूर-बेंगलुरु एक्सप्रेस के पांच डिब्बे तड़के करीब 3.50 बजे पटरी से उतर गए. बेंगलुरु डिवीजन के तोप्पुरी-सिवड़ी घंड में पहाड़ से बोल्डर (पत्थर) गिरने के कारण यह हादसा हुआ. हादसे से समय ट्रेन में 2348 यात्री सवार थे।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. दक्षिण पश्चिमी रेलवे के अनुसार हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
ट्रेन के पटरी से उतरने से हड़कंप मच गया। ट्रेन अपनी रफ़्तार से चल रही थी. ट्रेन पहाड़ के बिल्कुल किनारे मौजूद ट्रैक से गुजर ही रही थी तभी तेज आवाज़ हुई। और ट्रेन पटरी से उतर गई। कुछ मिनट बाद पता चला कि पहाड़ से ट्रेन पत्थर पर गिरे। ये पत्थर इतने बड़े थे कि ट्रेन पटरी से उतर गई। हालांकि बड़ा हादसा होने से बच गया क्योंकि ट्रेन का संतुलन बहुत अधिक नहीं बिगड़ पाया. चालक ने तेजी से ट्रेन को रोका और काबू में कर लिया। सभी यात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं।