31 जुलाई को भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा T20 मुकाबला

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12नवंबर। राष्ट्रमंडल खेल 2022 में पहली बार महिलाओं की टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता खेली जानी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच 29 जुलाई को उद्घाटन मैच खेला जाएगा. इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सात अगस्त को आयोजित होगा. महिला क्रिकेट टी20 प्रारूप में राष्ट्रमंडल खेलों में पदार्पण करने जा रहा है. आखिरी बार राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट 1998 में कुआलालम्पुर में खेला गया था।
पहला मैच 29 जुलाई को शुरुआती सत्र में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा, जिसके बाद पाकिस्तान का सामना बारबाडोस से होगा जिसने वेस्टइंडीज से प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम के रूप में हाल में पुष्टि की थी।

भारत और पाकिस्तान का मैच 31 जुलाई को खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का मुकाबला तीन अगस्त को होगा. मेजबान इंग्लैंड 30 जुलाई को अपना पहला मैच क्वालीफायर से खेलेगा. क्वालीफायर 2022 के शुरू में खेले जाएंगे. इंग्लैंड इसके बाद दो अगस्त को दक्षिण अफ्रीका और चार अगस्त को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा, ‘‘महिला क्रिकेट प्रतियोगिता 29 जुलाई से एजबेस्टन में आयोजित की जाएगी. कांस्य पदक और स्वर्ण पदक के लिये मैच सात अगस्त को खेले जाएंगे।’’

किस ग्रुप में कौन सी टीम-

ग्रुप A – ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान, बारबाडोस

ग्रुप B – न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, TBC

India Women Commonwealth Games 2022 schedule and fixtures:

29 जुलाई – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

31 जुलाई – भारत बनाम पाकिस्तान

3 अगस्त – भारत बनाम बारबाडोस

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.