समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13 नवंबर। नई दिल्ली-झांसी ताज एक्सप्रेस के एक एसी कोच में शनिवार सुबह हरियाणा के असौती रेलवे स्टेशन पर आग लग गई। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि ब्रेक जाम होने की वजह से यह आग लगी।
बताया जा रहा है सुबह करीब सात बजे एसी कोच से धुआं निकलते हुये देखे जाने के बाद तकनीकी जांच के लिए ट्रेन को निजामुद्दीन और पलवल के बीच पड़ने वाले हरियाणा के असौती स्टेशन पर रोक दिया गया।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि ब्रेक जाम होने की वजह से आग लगी थी. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने बताया, “आग बुझा ली गई, सभी यात्री सुरक्षित हैं. यह मामूली आग थी. असल में आग से ज्यादा यह धुआं था।”
आग लगने की खबर जैसे ही यात्रियों को हुई, लोग दहशत में आ गए। एक दिन पहले ही बेंगलुरु में एक ट्रेन पर पहाड़ से पत्थर गिरने का मामला सामने आया था। इससे ट्रेन पटरी से उतर गई थी। हालाँकि इस हादसे में भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई थी।