नॉकआउट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को कभी मात नहीं दे सका न्यूजीलैंड, ऐसा रहा इतिहास

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 14नवंबर। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें 14 नवंबर को फाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में विश्व को आज एक नई टी20 चैंपियन टीम मिलने जा रही है. इस फाइनल मुकाबले में चोटिल डेवोन कॉन्वे नहीं खेलेंगे. कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने पुष्टि की है कि प्लेइंग इलेवन में कॉन्वे की जगह टिम सेफर्ट आएंगे. सेफर्ट ने न्यूजीलैंड का टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था.

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 14 टी20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 9 टी20 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि न्यूजीलैंड ने 4 जीते. दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला टाई रहा है

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 29 जनवरी 1981 को पहली बार नॉकआउट मैच खेला गया था, जिसमें जेफ होवर्ट की कप्तानी में न्यूजीलैंड को बेंसन एंड हेजेस वर्ल्ड सीरीज कप में 78 रन से शिकस्त मिली. इसके बाद दोनों टीमें 16 बार नॉकआउट मैचों में आमने-सामने रहीं, जिसमें न्यूजीलैंड एक भी जीत दर्ज नहीं कर सका. दोनों टीमों के बीच वनडे विश्व कप-2015 के फाइनल मैच में भिड़ंत हुई थी. जहां न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा था.

केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, मार्क चैपमन, जेम्स नीशम, टॉड एश्ले, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट, ट्रेंट बोल्ट, कायल जैमिसन, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिल्ने.

आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस (उप कप्तान), जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जांपा.

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.