समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 14नवंबर। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए 26 नक्सलियों में माओवादी सरगना मिलिंद तेलतुंबडे भी शामिल है. वह टॉप नक्सल कमांडर था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ये जानकारी देते हुए बताया कि मिलिंद तेलतुंबडे बहुचर्चित भीमाकोरेगांव माओवादी में आरोपी भी था।
पुलिस ने बताया कि शनिवार को सी-60 पुलिस कमांडो दल ने सुबह कोर्ची के मर्दिनटोला वन क्षेत्र में तलाश अभियान शुरू किया था, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई. मुठभेड़ के बाद सी-60 कमांडो ने घटनास्थल से 26 नक्सलियों के शव बरामद किए और माना जा रहा था कि इस मुठभेड़ में तेलतुंबडे भी मारा गया है।
तेलतुंबडे बहुचर्चित भीमाकोरेगांव माओवादी मामले में आरोपी था। राज्य पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की ‘‘ तेलतुंबडे मारे गए नक्सलियों में शामिल है.’’ मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से नागपुर ले जाया गया है। यह जिला छत्तीसगढ़ की सीमा से सटा हुआ है।
At least 26 naxals were killed in the encounter in Gadchiroli yesterday – 20 men & 6 women. Gadchiroli Police has confirmed that it also included Milind Teltumbde (top naxal Commander & an accused in Bhima Koregaon case): Maharashtra Home Minister Dilip Walse Patil pic.twitter.com/QVcaMnu4jO
— ANI (@ANI) November 14, 2021