बिहार के लखीसराय जिले में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और सूमो गोल्ड की भिड़न्त में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत
समग्र समाचार सेवा
पटना, 16नवंबर। बिहार के लखीसराय जिले के सिकन्दरा-शेखपुरा एनएच 333 पर भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक ही परिवार के छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना थाना क्षेत्र के पिपरा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप मंगलवार की सुबह की है, जहां एक ट्रक और सूमो गोल्ड वाहन की जबरदस्त टक्कर में सूमो पर सवार चालक सहित एक ही परिवार के छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई हैय़ जानकारी के मुताबिक सूमो गाड़ी पर कुल 10 लोग सवार थे।
ट्रक और सूमो के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चार सवारियों के शव गाड़ी से निकलकर सड़क पर उछलकर आ गए, जबकि चालक सहित दो लोग सूमो में फंसे रह गए। सुबह-सुबह मॉर्निंग वाकिंग करने वाले स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना हलसी थाना पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि सभी मृतक जमुई जिले के रहने वाले बताए थे। जिस ट्रक से टक्कर हुई उसपर एलपीजी रसोई गैस का खाली सिलेंडर लदा हुआ था।