समग्र समाचार सेवा
उरी, 17 नवंबर। जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है, जिसके बाद बुधवार को इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी शुरू की गई है. रक्षा सूत्रों ने बताया, “उरी सेक्टर में एलओसी पर बीती रात संदिग्ध गतिविधियां का पता चला, जिसके बाद इलाके में तलाशी शुरू की गई।” वही सूत्रों ने कहा कि एलओसी पर तैनात सतर्क सेना के जवानों ने उरी सेक्टर के रेवांड नाला में धुलांजा पोस्ट के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, जिसके बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया और तलाशी अभियान शुरू किया गया।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को आतंकवादियों द्वारा किए ग्रेनेड हमले में केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो कर्मी और एक आम नागरिक घायल हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘आतंकवादियों ने उत्तर कश्मीरी जिले के पट्टन इलाके के पलहल्लन चौक के पास पूर्वाह्न सवा 11 बजे ग्रेनेड हमला किया।’’
