समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19नवंबर। पीएम मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने की बड़ी घोषणा कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश की यात्रा पर जाने वाले हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 9 बजे राष्ट्र को संबोधित किया। पीएम मोदी के संबोधन की जानकारी खुद प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा दी गई है।
पीएम मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर बड़ा फैसला लिया है। पिछले काफी समय से चल रहे कृषि आंदोलन और विपक्षी नेताओं के प्रदर्शन और आलोचनाओं के बीच आज किसानों के पक्ष में सरकार ने बहुत बड़ा फैसला किया। इस फैसले के ऐलान के बाद पीएम मोदी ने कहा कि किसान अब वापस लौट जाएं। अपने खेतों में काम करें।
1. कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारी ही तपस्या में शायद कोई कमी रह गई।
2. मैं किसानों से क्षमा माँगता हूं कि मैं किसानों को इतनी पवित्र बात नहीं समझा पाया. शायद मेरी तपस्या में कहीं कोई कमी रह गई।
3. अब किसान अपने खेतों, अपने घरों के लिए वापस लौटें. अपने काम के लिए लौटें।
4. आज से एक नई शुरुआत कर रहा हूं. जो कर रहा हूं, देश के लिए कर रहा हूं. नेक नीयत से कर रहा हूं।
5. आज गुरु नानक देव जी का पवित्र प्रकाश पर्व है. मैं विश्वभर में सभी लोगों को और सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं।
6. ये भी बहुत सुखद है, कि डेढ़ साल के अंतराल के बाद करतारपुर साबिह कॉरिडोर अब फिर से खुल गया है।
7. पीएम मोदी ने कहा कि अपने पांच दशक के जीवन में किसानों की चुनौतियों को बहुत करीब से देखा है जब देश हमें 2014 में प्रधानसेवक के रूप में सेवा का अवसर दिया तो हमने कृषि विकास, किसान कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी।
8. देश के छोटे किसानों की चुनौतियों को दूर करने के लिए, हमने बीज, बीमा, बाजार और बचत, इन सभी पर चौतरफा काम किया. सरकार ने अच्छी क्वालिटी के बीज के साथ ही किसानों को नीम कोटेड यूरिया, सॉयल हेल्थ कार्ड, माइक्रो इरिगेशन जैसी सुविधाओं से भी जोड़ा।
9. हमने MSP तो बढ़ाई ही, साथ ही साथ रिकॉर्ड सरकारी खरीद केंद्र भी बनाए. हमारी सरकार द्वारा की गई उपज की खरीद ने पिछले कई दशकों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. किसानों को उनकी मेहनत के बदले उपज की सही कीमत मिले, इसके लिए भी अनेक कदम उठाए गए. देश ने अपने Rural market infrastructure को मजबूत किया।
10. देश के छोटे किसानों की चुनौतियों को दूर करने के लिए, हमने बीज, बीमा, बाजार और बचत, इन सभी पर चौतरफा काम किया. हम किसानों के लिए सच्चे मन से काम कर रहे हैं।