समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19नवंबर। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या में बीते सप्ताह से कमी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के आंकड़ों को जारी किया जा चुका है।
नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 11,106 लोग लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. इसी दौरान 12,789 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. इसी दौरान 459 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है. वहीं वर्तमान में कोरोना के कुल 1,26,620 एक्टिव मामले हैं।
मरने वालों की संख्या 4,63,655 के पार पहुंच चुकी है और कुल 1,12,34,30,478 से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। बता दें कि कोरोना से अबतक कुल 3,44,47,536 संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 3,38,49,785 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है। वर्तमान में कोरोना की दैनिक मृत्युदर 0.82 प्रतिशत है। जो कि पिछले 44 दिनों में सबसे कम है. वहीं साप्ताहिक मृत्युदर 0.96 प्रतिशत है।