‘डब्ल्यूटीओ को मामले संचालित करने के अपने तरीके का पुनर्मूल्यांकन करने की आवश्यकता है’- श्री पीयूष गोयल
कुछ देश बाजार तक पहुंचने नहीं देते हैं और छिपी हुई सब्सिडी देते हैं, विकसित देशों को काफी कुछ करने की जरूरत है: श्री पीयूष गोयल
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19नवंबर। वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री श्री पीयूष गोयल ने कहा है कि विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) को मामले संचालित करने के अपने तरीके का पुनर्मूल्यांकन करने की आवश्यकता है। उन्होंने इंगित किया कि कुछ देश समान रूप से एवं खुले तौर पर बाजार तक पहुंच सुनिश्चित नहीं करते हैं और छिपी हुई सब्सिडी देते हैं। श्री गोयल ने कहा कि विकसित देशों को एसडीजी हासिल करने के लिए स्वच्छ एवं पर्यावरण के अनुकूल तकनीक प्रदान करने, जलवायु लक्ष्यों को प्राप्त करने और अरबों लोगों की जरूरतों को पूरा करने जैसे अपने दायित्वों को पूरा करने के लिए काफी कुछ करने की जरूरत है।
श्री गोयल ने आज यहां सीआईआई वैश्विक आर्थिक नीति शिखर सम्मेलन- 2021 के तहत ‘इनहैंसिंग ग्लोबल फुटप्रिंट: इंडियाज बिग अपरचुनिटी’ विषय पर आयोजित एक सत्र के दौरान अपने संबोधन में कहा, ‘मैं समझता हूं कि यह बिल्कुल अनुचित है! मैं उस परिचर्चा को समझ सकता हूं कि किन देशों को विकासशील माना जाना चाहिए और किन देशों को अब विकसित समझा जाना चाहिए। मैं समझता हूं कि दुनिया को इस विषय पर चर्चा के लिए खुला रहना चाहिए। लेकिन प्रति व्यक्ति आय 600-3,000 डॉलर के स्तर तक पहुंचने के साथ ही देशों को उनकी कारोबारी गतिविधियों में कुछ निश्चित प्रथाओं से वंचित कर देना और उनके लिए वही मानदंड स्थापित करना जो 60,000 या 80,000 डॉलर प्रति व्यक्ति आय वाले देशों के लिए है, बिल्कुल अनुचित है। इसलिए मैं समझता हूं कि विकसित देशों को अपनी प्राथमिकताओं पर गौर करना चाहिए।’
यह बताते हुए कि दुनिया में स्टेम स्नातकों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या भारतीय अथवा भारतीय मूल के व्यक्तियों की है, श्री गोयल ने कहा, ‘आज दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश गैर-पारदर्शी एवं गैर-बाजार वाली अर्थव्यवस्थाओं के बढ़ते वर्चस्व को लेकर चिंतित हैं और इसलिए वे भारत के साथ जुड़ना चाहते हैं क्योंकि उनका अपना परिवेश इतनी बडी तादाद में स्टेम स्नातक तैयार नहीं कर रहा जितनी तादाद में भारत जैसे देश में करते हैं।’
श्री गोयल ने बताया कि दुनिया नवाचार एवं निरंतरता में भारत के योगदान को देख रही है। उन्होंने कहा, ‘भारत उथल-पुथल मचा देने वाले विचारों की भूमि है। हमारी वैश्विक पहुंच को बढ़ाने में हमारे उद्योग महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे क्योंकि हम आक्रामक लक्ष्यों को हासिल करने के लिए दमदार सुधार कर रहे हैं।’
श्री गोयल ने कहा कि कारोबार के संचालन में सरकार की कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए बल्कि उसे एक सुविधा प्रदाता के रूप में कार्य करना चाहिए।
श्री गोयल ने कहा, ‘निजी क्षेत्र की भूमिका को बढ़ावा देना और निजी-सार्वजनिक भागीदारी के जरिये काम करने में निजी क्षेत्र एवं सरकार दोनों को शामिल करते हुए उनके बीच बेहतर तालमेल स्थापित किया जा सकता है लेकिन कारोबार के संचालन का काम कारोबारियों पर छोड़ देना चाहिए। इसलिए सरकार का काम कारोबार में हमारी पहुंच अथवा तालमेल को बढाना है, हमारी भूमिका कारोबार को अधिक से अधिक सुविधाजनक बनाने की होनी चाहिए। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पिछले सात वर्षों के दौरान कारोबार का संचालन कारोबारियों द्वारा करने और सरकार को सुविधाप्रदाता की भूमिका में रखने पर काफी ध्यान केंद्रित किया है। हम उम्मीद करते हैं कि हम इसे कहीं व्यापक तौर पर आगे बढाने में समर्थ होंगे।’
श्री गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन में आश्वस्त किया था कि भारत दुनिया को एक सुरक्षित स्थान बनाने के लिए अगले वर्ष तक पांच अरब टीकों का उत्पादन करेगा।
मंत्री ने कहा, ‘दुनिया का पहला डीएनए वैक्सीन भारत में तैयार हो रहा है, दुनिया का पहला नेजल वैक्सीन, दुनिया की बेहतरी के लिए हमारे पास जल्द ही एक आरएनए वैक्सीन होगा जो वास्तव में दुनिया में सबसे अच्छे से भी अच्छा होगा। उस टीके को स्टोर करने के लिए माइनस 60-70 डिग्री तापमान की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि उसे माइनस 2-10 डिग्री तापमान पर भी स्टोर किया जा सकता है। हम लॉजिस्टिक्स श्रृंखला पर इसके व्यापक प्रभाव और दुनिया भर में काफी कम कीमत पर इसे उपलब्ध कराने की क्षमता पर गौर कर सकते हैं।’
श्री गोयल ने कहा, ‘दुनिया के हर कोने तक और खासकर कम विकसित एवं विकासशील देशों तक वैक्सीन उपलब्ध कराने की बात है तो अगले कुछ महीनों के दौरान भारत ने जो योगदान करने का प्रस्ताव दिया है वह किसी भी अन्य देश या क्षेत्र के योगदान के मुकाबले काफी अधिक है।’