1 करोड़ के इनामी प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने उड़ाईं रेल पटरियां

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20नवंबर। भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों का 24 घंटे का भारत बंद आधी रात से शुरू हो गया है। रात लगभग 12:45 बजे नक्सलियों ने धनबाद रेल मंडल के टोरी और लातेहार रेलखंड के बीच रेल पटरियों को बम ब्लास्ट कर उड़ा दिया। इस वजह से रेलवे की एक ट्रॉली डिरेल हो गई है, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है. इस रेल मार्ग पर अप-डाउन रेल यातायात बाधित हो गया है।

धनबाद रेल मंडल के पीआरओ पीके मिश्रा ने बताया कि बीती रात करीब 12:50 बजे टोरी व लातेहार रेलखंड के रिचुघुटा डेमू स्टेशन के बीच किलोमीटर पोल संख्या 206/ 25-27 के बीच अप एंड डाउन लाइन पर माओवादियों ने बम ब्लास्ट कर रेल पटरी को उड़ाया है. घटना के बाद डीजल लाइट इंजन संख्या 70584 की एक ट्रॉली डिरेल हो गई है. धनबाद रेल मंडल ने बरकाकाना एवं बरवाडीह से दुर्घटना राहत यान मंगाई गई है।
धनबाद रेल मंडल के वरीय रेल अधिकारी बीती रात से ही घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. घटना के बाद से ही आरपीएफ,जीआरपी के साथ स्थानीय पुलिस हाई अलर्ट पर है. इधर देश के विरुद्ध आतंकी गतिविधि में शामिल नक्सलियों के खिलाफ सर्चऑपरेशन व कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा और बंगाल में पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. हाईवे और रेल मार्गों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

बता दें कि बीते 12 नवंबर को झारखंड पुलिस ने भाकपा माओवादी संगठन के शीर्ष नेता प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला मरांडी सहित छह नक्सलियों को जमशेदपुर के पास कांड्राटोल ब्रिज से गिरफ्तार किया था. पुलिस इन नक्सलियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.