समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20नवंबर। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का खिताब हासिल कर लिया है। गप्टिल ने ये उपलब्धि भारत के खिलाफ रांची में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच के दौरान हासिल की।
जेएससीए स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में पहले बल्लेबाजी उतरे गप्टिल ने पहले ओवर में भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ लगातार दो चौके लगाकर अपनी पारी का धमाकेदार आगाज किया।
ओवर की चौथी गेंद पर गप्टिल ने सामने की ओर हवाई शॉट लगाया जो सीधे केएल राहुल के हाथों में गया लेकिन भारतीय फील्डर कैच पकड़ने में नाकाम रहे। ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर गप्टिल ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया।
भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में 42 गेंदो पर 70 रनों की शानदार पारी खेलकर गप्टिल ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 3217 रन पूरे कर लिए थे। जिसके बाद वो कोहली के 3227 (95 मैच) रनों के रिकॉर्ड से मात्र 10 रन पीछे थे।