समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21 नवंबर। कंगना रनौत जिसको बॉलीवुड की ‘पंगा क्वीन’ कहा जाता है। वो इसलिये क्योकि कंगना वो एक्ट्रेस हैं, जो हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं और कई बार ऐसे बयान दे जाती हैं, जिनको कारण उन्हें ट्रोलिंग का सामना तक करना पड़ता है। हाल में तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा के बाद कंगना की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई, जिसको लेकर अब हंगामा मचा हुआ है।
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने इंस्टाग्राम पर सिख समुदाय के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर अभिनेत्री के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। समिति द्वारा जारी बयान के अनुसार, रनौत के खिलाफ शिकायत मंदिर मार्ग थाने के साइबर प्रकोष्ठ में दर्ज करायी गई है। समिति का कहना है कि सोशल मीडिया पर हाल में किए गए अपने पोस्ट में रनौत ने ‘‘जानबूझकर” किसानों के प्रदर्शन को ‘खालिस्तानी आंदोलन’ बताया है। बयान में कहा गया है कि अभिनेत्री ने सिख समुदाय के खिलाफ ‘‘आपत्तिजनक और अपमानजनक” भाषा का उपयोग किया।
बयान के अनुसार, ‘‘… सिख समुदाय की भावनाओं को आहत करने के लिए जानबूझकर वह पोस्ट तैयार किया गया और आपराधिक मंशा से उसे साझा किया गया। इसलिए हम आपसे प्राथमिकता के आधार पर इस शिकायत पर संज्ञान लेने और प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध करते हैं।”
