समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23नवंबर। भारतीय मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज यानि 23 नवंबर को पंजाब, हरियाणा और उत्तर राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर चल सकती है. इन राज्यों में 24 नवंबर को भी शीत लहर की स्थिति बनी रह सकती है. मौसम विभाग ने प्रेस रिलीज जारी करके यह जानकारी दी है।
मौसम विभाग ने कहा है कि 23 और 24 नवंबर को पंजाब, हरियाणा और उत्तर राजस्थान की अलग-अलग जगहों पर शीत लहर चल सकती है. इसके बाद यह बंद हो जाएगी. ऐसा होने पर इन इलाकों के न्यूनमत और अधिकतम, दोनों तापमान भी घटने की उम्मीद है. हालांकि, मौसम विभाग ने यह नहीं बताया कि हरियाणा में शीतलहर का दिल्ली के मौसम पर क्या असर पड़ेगा।
Light to moderate scattered/fairly widespread rainfall over Karnataka, Kerala & Mahe and Tamilnadu, Puducherry & Karaikal during next 5 days. Isolated heavy rainfall very likely over Tamilnadu, Puducherry & Karaikal during next 5 days & over Kerala & Mahe on 25th & 26th November. pic.twitter.com/EL28tAUftZ
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 22, 2021
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की एजेंसी ”सफर” ने कहा कि दिल्ली में सोमवार को चली तेज हवा के मंगलवार को भी बने रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी हवा चलीं, जिससे दृश्यता सुधरकर 3,200 मीटर तक हो गई. हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में सुबह के वक्त कोहरा देखा जा सकता है।
तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है, यहां कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र के कई हिस्सों और गोवा में भी बारिश हो सकते है. इनके अलावा अरुणाचल प्रदेश के भी अलग-अलग हिस्सों में बिजली कड़कने के साथ बारिश हो सकती है।