भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाएगा यमुना एक्सप्रेसवे का नाम, जानिए क्या है कारण

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नोएडा, 23 नवंबर। नोएडा के जेवर में एशिया का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जाएगा. 25 नवंबर को इसका शिलान्यास होने वाला है और इसी दिन एक और बड़ी घोषणा हो सकती है और यह ऐलान यमुना एक्सप्रेसवे के नाम को लेकर होगा. बताया जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार यमुना एक्सप्रेसवे का नाम बदलकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रख सकती है।
बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास 25 नवंबर को होनेवाला है. इसी के साथ 25 वर्षों का इंतजार खत्म होगा और इस एक्सप्रेसवे की शुरुआत होने के बाद लोगों को सुविधा मिलेगी. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे. शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास के दिन यहां एक बड़ी रैली का आयोजन भी किया गया है. पीएम मोदी रैली में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और सूत्रों की मानें तो इी दिन पीएम यमुना एक्सप्रेसवे का नाम बदलकर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर करने का ऐलान भी करेंगे।

बताया जा रहा है कि यमुना एक्सप्रेसवे का नाम बदलने को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी की चर्चा हो चुकी है, अब जनसभा में इसका ऐलान किया जाएगा।

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.