दिल्ली : प्रदूषण के कारण लगी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां हुआ खत्म, 29 नवंबर से खुलेंगे स्कूल और सरकारी दफ्तर

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24 नवंबर। दिल्ली में प्रदूषण के कारण लगी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां अब खत्म कर दी गई हैं और अब 29 नवंबर से स्कूल-कॉलेज, कार्यालय पहले की तरह ही खुलेंगे. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ये एलान किया है और कहा है कि29 नवंबर से  सरकारी दफ्तर खोल दिए जाएंगे. दफ्तरों को एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि कर्मचारी पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया  कि, दिल्ली के अंदर पिछले तीन दिनों से लगातार प्रदूषण के स्तर में सुधार हो रहा है. एयर क्वालिटी इंडेक्स देखें तो दिल्ली में दीवाली से पहले की जो स्थिति थी वही स्थिति हो गई है ऐसे में घटते प्रदूषण को देखते हुए ये फैसला लिया गया है कि अब पहले की तरह ही सामान्य रूप से कामकाज होगा. स्कूल खुलेंगे. बता दें कि प्रदूषण की गंभीर श्रेणी को देखते हुए दिल्ली में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लगाए गए थे.

गोपाल राय ने कहा, ‘दिल्ली के अंदर जो बाहर की गाड़ियां बैन थी 27 तारीख से सीएनजी और इलेक्ट्रिक गाड़ियों को प्रवेश दिया जाएगा. बाकी गाड़ियों पर 3 दिसंबर तक बैन रहेगा. 29 तारीख से दिल्ली में स्कूल कॉलेज खोले जाएंगे. 29 नवंबर से सरकारी दफ्तर खोल दिए जाएंगे, उनको एडवाइजरी है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें. अभी कंस्ट्रक्शन पर प्रतिबंद हटाए थे और निर्देश दिए थे कि नियमो का उल्लंघन ना करें. इसके लिए मॉनिटरिंग टीम बनाई गई और कल 12021 निरीक्षण किया और 105 साइट पर नियमों पर उलंघन करने पर काम बंद कर दिया है.’

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.