सीएम चन्नी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कोरोना से जान गंवाने वालों के परिजनों को 4 लाख मुआवजा देने के लिए की मांग

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
चंड़ीगढ़, 25नवंबर। कोरोना वायरस के चलते जान गंवाने वालों के परिजन को 50 हजार रुपए देने का ऐलान किया गया था। अब इसे चार लाख रुपए करने की मांग की गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इसे लेकर कई बार मांग कर चुके हैं और कह चुके हैं कि मृतक आश्रितों को ये पैसा वह दिलाकर रहेंगे. वहीं, अब पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने भी इसे लेकर कई बड़ी बातें कही हैं।

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि 50 हजार का मुआवजा बहुत कम है. कम से कम चार लाख का मुआवजा दिया जाना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि कोविड-19 से मरने वालों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये दिए जाने चाहिए।

चन्नी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर कहा कि उनकी सरकार मुआवजे की राशि में 25 प्रतिशत योगदान देने को तैयार है। चन्नी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने पत्र में कहा कि एक कल्याणकारी राज्य होने के नाते यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम संकटग्रस्त नागरिकों की सहायता करें।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.