कांग्रेसियों ने महंगाई के विरोध में निकाली प्रतिज्ञा पदयात्रा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
सैदनगर, 26नवंबर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व उपाध्यक्ष सदस्य एआईसीसी मुतीउर्रहमान खाँ बब्लू ने गुरूवार को सैदनगर ब्लॉक के ग्राम सिंघनखेड़ा मे प्रतिज्ञा पदयात्रा निकाली।
मुतीउर्रहमान खाँ बब्लू ने कहा प्रियंका गांधी की लड़ाई इस प्रदेश की जनता के लिए है वह प्रदेश की उन महिलाओं की आवाज़ बन चुकी है जो मजलूम और कमज़ोर है।

पूरे प्रदेश मे आज एक ही नारा है लड़की हूं लड़ सकती हूं.. प्रदेश की महिलाओं में अब प्रियंका गांधी की लहर है। उन्होंने कहा कि महिलाओं का समर्थन कांग्रेस के साथ है।

प्रियंका गांधी जी का वादा है कि प्रदेश की महिलाओं को मुफ़्त गैस सिलन्डर, मुफ़्त स्कुटी और मुफ़्त मोबाइल फोन दिए जाएंगे सरकार बनाना जनता का काम है।
इस मौके पर आले हसन, मोहम्मद हसन मियां, सलमान घोसी, इरशाद अली, सहादत अली, ताहिर खाँ, बाबू जी,अय्यूब अली,अनवार अली, राहुल ,सुरेश कुमार, आदि मौजूद रहे।

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.