हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप के लिए पंजाब से चुने गए अरायजीत सिंह

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़, 27नवंबर। 24 नवंबर से लेकर 5 दिसंबर तक ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले पुरुष हाकी जूनियर व‌र्ल्ड कप में स्प्रिंग डेल स्कूल के पूर्व विद्यार्थी अरायजीत सिंह हुंदल अपनी प्रतिभा दिखाएंगे. यह जानकारी पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने अपने सोशल मीडिया के माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo App के माध्यम से दी है। अपनी Koo पोस्ट के माध्यम से वह कहते हैं कि मजीठा विधानसभा क्षेत्र के पाखरपुर गांव के मेधावी युवा अरायजीत सिंह हुंदल ने अपने क्षेत्र समेत पूरे पंजाब को गौरवान्वित किया है। वह 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक भुवनेश्वर (ओडिशा) में होने वाले हॉकी जूनियर विश्व कप में भारतीय टीम के लिए खेलने वाले पंजाब के एकमात्र खिलाड़ी हैं। मैं भारतीय टीम और अरायजीत सिंह को इस विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार सफलता हासिल करने के लिए शुभकामनाएं देता हूँ।

यह भी बता दें कि टीम इंडिया ने गुरुवार को अपने से कमजोर रैंकिंग वाली कनाडा को एकतरफा मुकाबले में 13-1 के बड़े अंतर से हराया। भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेजबान भारत ने संजय और अरायजीत सिंह हुंदल की हैट्रिक के दम पर कनाडा को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

मैच की बात करें तो भारत पूरे समय कनाडा पर हावी रहा। टीम को 11 पेनाल्टी कॉर्नर मिले, जिसमें उसने छह को गोल में तब्दील किया। भारत को अब अगला मुकाबला शनिवार को पोलैंड के खिलाफ खेलना है और उससे पहले मिली जीत से खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ेगा। भारत की यह टूर्नामेंट में पहली जीत है। इससे पहले भारतीय टीम को पहले मुकाबले में फ्रांस के हाथों 5-4 से हार का सामना करना पड़ा था।

18 सदस्यीय भारतीय टीम में अरायजीत सिंह हुंदल के अलावा अन्य खिलाड़ियों में शारदानंद तिवारी, प्रशांत चौहान, सुदीप चिरमाको, राहुल कुमार राजभर, मनिंदर सिंह, पवन, विष्णुकांत सिंह, अंकित पाल, उत्तम सिंह, सुनील जोजो, मनजीत, रबीचंद्र सिंह मोइरंगथेम, अभिषेक लाकड़ा, यशदीप सिवाच, गुरमुख सिंह, विवेक सागर और संजय शामिल हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.