समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27नवंबर। जहां एक तरफ अब भारत में कोरोना से राहत मिलती नजर आ रही है वहीं साउथ अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ने नई मुसीबत खड़ी कर दी है। साउथ अफ्रीका के बाद कुछ और देशों में इस वायरस के मरीज मिले हैं। कोरोना के इस नए वैरिएंट को ओमीक्रॉन नाम दिया गया है। अब इस वैरिएंट को ओमीक्रॉन नाम से जाना जायेगा। इस वैरिएंट को लेकर WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने चेतावनी भी जारी कर दी है। WHO ने कहा कि ये नया वैरिएंट बेहद तेजी से फैलता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक सलाहकार समिति ने दक्षिण अफ्रीका में पहली बार सामने आए कोरोना वायरस के नए प्रकार को ‘बेहद तेजी से फैलने वाला चिंताजनक प्रकार’ बताया और इसे ग्रीक वर्णमाला के तहत इसे ‘ओमीक्रॉन’ नाम दिया है।