सचिन पायलट ने केंद्र पर लगाया गंभीर आरोप, बोले- संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रहे है सत्ता में बैठे लोग
समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 27 नवंबर। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शुक्रवार को केंद्र पर निशाना साधा। पायलट ने संविधान दिवस के मौके पर कहा कि सत्ता में बैठे लोग संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रहे हैं।
पायलट ने कहा कि पिछले 70 वर्षों में देश में संवैधानिक संस्थाओं की स्थापना में सभी की भूमिका रही है और लोकतंत्र को बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।
पायलट ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा, ‘लेकिन, आज सत्ता में बैठे लोगों द्वारा विभिन्न प्रकार की संस्थाओं की नींव को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि चुनाव जीतना या हारना लोकतंत्र का हिस्सा है लेकिन संवैधानिक संस्थाओं को बनाए रखना चाहिए।
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि हाल ही में राज्य में कैबिनेट विस्तार ने समाज के हर वर्ग को मौका दिया है और इससे पार्टी और मजबूत होगी।
उन्होंने कहा, “आज मुझे खुशी है कि चार दलित मंत्रियों को कैबिनेट का दर्जा दिया गया है। हमारे आदिवासी भाइयों को मौका मिला है। किसानों, दलितों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं को जगह दी गई है।”