PM MODI ने ‘किसान नेता’ का हाथ पकड़ा, कुर्सी खींची और फिर बिठाया

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30 नवंबर।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। कुल 4 तस्वीरों को पीएम मोदी ने खुद साझा किया है। तस्वीरें साझा करते हुए पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि संसद में उनकी पूर्व पीएम के साथ हुई मीटिंग काफी अच्छी रही। देवगौड़ा ने कृषि कानूनों की वापसी का स्वागत किया था। उन्होंने 19 नवंबर को पीएम की घोषणा के बाद ट्वीट किया और कहा, ‘मैं तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का स्वागत करता हूं। इन कानूनों के खिलाफ लोकतांत्रिक रूप से विरोध करने वाले सभी किसानों को मेरा सलाम।’

हालांकि इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच किन मुद्दों पर बातचीत हुई, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई। बाद में देवेगौड़ा ने ट्वीट कर इस मुलाकात को ‘‘स्नेहपूर्ण’’ बताया और समय देने के लिए ओर गर्मजोशी से मिलने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। साझा की गयी तस्वीरों में प्रधानमंत्री मोदी को देवेगौड़ा का स्वागत करते हुए और फिर हाथ पकड़कर बिठाते हुए देखा जा सकता है। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी खुद देवगोड़ा को एक किसान नेता बता चुके हैं और तब उऩ्होंने कहा था कि कृषि कानूनों के मुद्दे को सुलझाने के लिए उन्होंने गंभीर प्रयास किए हैं।

No description available.

कर्नाटक की राजनीति को नया मुकाम दिलाने वाले एचडी देवगौड़ा का जन्म  18 मई 1933 को कर्नाटक के एक साधारण परिवार में हुआ था। एचडी देव गौड़ा के पिता डोडे गौड़ा किसान थे और धान की खेती करते थे। पिता नहीं चाहते थे कि उनका बेटा भी किसान बने और खेतों में उनकी तरह ही जिंदगी गुजार दे। जब एचडी देव गौड़ा को सिविल इंजीनियरिंग में दाखिला हासिल हुआ तो पिता ने उनसे वादा लिया कि ऐसा नाम करो कि देश की सबसे चर्चित हस्ती बन जाओ। पिता को दिए वादे को बाद में उन्होंने प्रधानमंत्री बनकर पूरा कर दिया।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.