समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2 दिसंबर। कोविड-19 के उभरते नए वैरिएंट के नियंत्रण और प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया उपायों के रूप में केंद्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए जारी किए गए दिशानिर्देशों के परिसंचालन के पहले दिन छह यात्रियों में कोविड के संक्रमण की पुष्टि हुई है। गौरतलब है कि डब्ल्यूएचओ ने इसे वेरिएंट ऑफ कन्सर्न (वीओसी) की संज्ञा दी है।
लखनऊ को छोड़कर देश के विभिन्न हवाई अड्डों पर आज आधी रात से शाम 4 बजे तक कुल 11अंतरराष्ट्रीय उड़ानें “जोखिम वाले” देशों से पहुँची। इनमें 3476 यात्री सवार थे।
सभी 3476 यात्रियों की आरटी पीसीआर जांच की गई, जिसमें से केवल 06 यात्रियों मेंही कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है।
कोविड-19 की पुष्टि वाले यात्रियों के सैम्पलों को संपूर्ण जीनोमिक सीक्वेंसिंग के लिए आईएनएसएसीओजीलैब में भेज दिया गया हैं। भारत सरकार “संपूर्ण सरकार” के दृष्टिकोण के माध्यम से कोविड-19 की इस बदलती हुई स्थिति पर नज़र रख रही है और महामारी के खिलाफ लड़ाई में राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की सहायता कर रही है।