कोरोना नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने बढ़ाई देश की टेंशन, यहां इसके लक्षण

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3 दिसंबर। कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने देश की चिंता बढ़ा दी है। खास तौर पर जब भारत के बेंगलुरू में दो मामले सामने आने के बाद सभी को चौकन्ना रहने की जरूरत है। इन दो मामलों के अलावा इनके संपर्क में आए 5 अन्य लोग भी कोरोना संक्रमित हैं, लेकिन वह Omicron वेरिएंट से संक्रमित हैं या डेल्टा वेरिएंट या किसी अन्य से यह अभी साफ नहीं हो पाया है. सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं. डॉक्टरों का मानना है कि Omicron वेरिएंट कोरोना के Delta वेरिएंट से 5 गुना ज्यादा संक्रामक है. जिस तेजी से यह दक्षिण अफ्रीका से निकलकर दुनियाभर के अन्य देशों में फैला है, उससे एक बात तो स्पष्ट है कि यह बेहद संक्रामक है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वेरिएंट कितना घातक है. Omicron को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच यह जानना भी जरूरी है कि इस वेरिएंट के संक्रिमितों में कैसे लक्षण (Omicron Symptoms) दिखाई देते हैं।

Omicron संक्रमित में पाए जाने वाले लक्षण
थकावट
यदि कोई व्यक्ति कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित है तो उसे लगातार थकावट महसूस हो सकती है. साउथ अफ्रीकन मेडिकल एसोसिएशन की चेयरपर्सन एंजलिक कोएत्जी ने थकावट सहित नीचे बताए गए इन सभी लक्षणों को Omicron के संक्रमितों में पाया है।

बदन दर्द
कोरोना के इस बेहद संक्रामक वेरिएंट से संक्रमित व्यक्ति को बदन दर्द और अन्य कई तरह के दर्द अनुभव हो सकते हैं।

तेज सिरदर्द
Omicron वेरिएंट से संक्रमित व्यक्ति सिरदर्द की शिकायत कर सकता है. यह सिरदर्द कई बार बहुत ज्यादा तेज भी हो सकता है।

Omicron संक्रमितों में नहीं मिले ये लक्षण
स्वाद और गंध न आना
कोरोना के Delta वेरिएंट के लक्षणों में स्वाद और गंध (खुशबू-बदबू) न आना भी एक लक्षण था, लेकिन Omicron वेरिएंट से संक्रमित व्यक्तियों में अब तक यह लक्षण सामने नहीं आया है.
बंद नाक
कोरोना के कई वेरिएंट में संक्रमित बंद नाक की शिकायत भी कर रहे थे, लेकिन Omicron वेरिएंट से संक्रमित मरीजों में यह लक्षण भी अब तक नजर नहीं आया है.
तेज बुखार
तेज बुखार या बहुत अधिक तापमान के कारण Delta वेरिएंट के संक्रमित घबरा जा रहे थे, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में Omicron वेरिएंट से संक्रमितों में अब तक तेज बुखार का लक्षण भी नजर नहीं आया है.
एंजलिक कोएत्जी कहती हैं, इसीलिए हम इसे डेल्टा वेरिएंट की तुलना में कमजोर मान रहे हैं. हालांकि, उन्होंने भी कहा, अस्पताल के स्तर पर हालात बिल्कुल उलट भी हो सकते हैं, लेकिन इस बारे में कुछ भी राय बनाने के लिए समय है. क्योंकि अभी तक Omicron वेरिएंट के ज्यादा संक्रमित अस्पतालों में भर्ती नहीं हुए हैं।
उन्होंने कहा, फिलहाल हम यह नहीं बताने की स्थिति में नहीं हैं कि कोरोना वैक्सीन इस नए वेरिएंट के खिलाफ कितनी प्रभावी हैं, प्रभावी हैं भी या नहीं. हालांकि, जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई हैं, उनमें बेहद मामूली लक्षण देखे गए हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.