समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9 दिसंबर। IRCTC पर जाकर तत्काल टिकट बुक करना बेहद परेशानी वाला काम है। तत्काल टिकट की बुकिंग सीमित समय के लिए होती है और ज्यादातर मामलों में होता ये है कि यात्री जबतक अपनी डिटेल भरते हैं तबतक टिकट की बुकिंग ही बंद हो जाती है यानी सीट फुल हो जाता है। ऐसे में तत्काल टिकट की बुकिंग बहुत मुश्किल हो जाती है। लेकिन एक ट्रिक हैं जिसके जरिए आप तत्काल टिकट की बुकिंग आसानी से कर सकते हैं।
तत्काल रिज़र्वेशन AC कोच के लिए सुबह 10 बजे से शुरू होता है। वहीं, नॉन -AC कोच के लिए बुकिंग 11 बजे चालू होती है। लेकिन तत्काल रिज़र्वेशन मिलना इतना आसान नहीं होता। जरा सी सीट के लिए हज़ारों लोग एक साथ एक ही वक़्त पर कोशिश करते हैं। कई बार आप यात्रा के डिटेल्स डाल रहे होते हैं और टिकट पूरे खत्म हो जाते हैं और आपके हाथ निराशा लगती है। ऐसे में हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे। जिसकी मदद से आप आसानी से तत्काल टिकट पा सकेंगे।
ऐसे में आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऐप आपको पहले से यात्री की डिटेल सेव करने का ऑप्शन देते हैं। ऐसे में यहां आपको बार-बार यात्री का विवरण नहीं देना पड़ता। आप पैसेंजर डिटेल को पहले से सेव कर रख लें। ऐसा करने से आपका समय बचेगा और तत्काल टिकट जल्द बुक कर सकेंगे। अपनी ट्रेन और क्लास चुनने के बाद जब ऐप या वेबसाइट आपसे पैसेंजर डिटेल मांगे तो एड न्यू पर क्लिक करने की बजाय ed Existing पर क्लिक करिए। यहां पर आपके सामने सेव की हुई पैसेंजर प्रोफाइल आ जाएंगी। जिन-जिन लोगों के लिए टिकट बुक करना है उन्हें सेलेक्ट कर लीजिए।
इसके बाद आपको अपना पता डालना होगा और पेमेंट मोड पर जाना होगा। वहां क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से जल्द पेमेंट करें। आपकी टिकट बुक हो जाएगी।