21 साल बाद भारत को मिली बड़ी उपलब्धि, चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाज़ संधू ने जीता मिस यूनिवर्स 2021 का ख़िताब

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13दिसंबर। पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाज़ संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज अपने नाम कर लिया है। बता दें कि 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का टाइटल भारत को मिला है। हरनाज़ ने 21 साल की उम्र में ये ख़िताब जीतकर दुनियाभर में भारत देश का नाम रौशन कर दिया है। हरनाज संधू 70th मिस यूनिवर्स चुनी गई हैं। हरनाज़ संधू से पहले साल 2000 में भारत से लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था।

12 दिसंबर को इजराइल में हुए 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट में भारत का दबदबा रहा। 21 साल बाद एक भारतीय सुंदरी ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने सिर पर पहना है. पराग्वे और दक्षिण अफ्रीका की प्रतियोगियों को हराकर हरनाज ने यह खिताब अपने नाम किया है. आपको बता दें कि हरनाज़ के लिए ब्यूटी कम्पटीशन जीतना कोई नया नहीं हैं. वो पहले भी अपनी खूबसूरती का जादू बिखेर चुकी हैं।

हरनाज़ साल 2017 में मिस चंडीगढ़ भी रही हैं। इसके साथ ही वो मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018 का टाइटल भी अपने नाम कर चुकी हैं।

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.