समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15दिसंबर। वनडे कप्तानी छिनने को लेकर सफाई देने आए भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली बुधवार को एक नए विवाद में घिर गए हैं।विराट कोहली ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बयान को गलत करार देते हुए साफ कर दिया कि उनसे कभी टी20 कप्तानी नहीं छोड़ने की अपील नहीं की गई थी। इस तरह वनडे कप्तानी छीने जाने को लेकर पैदा हुए विवाद पर दादा ने दो दिन पहले कहा था कि विराट से संपर्क कर उन्हें टी20 कप्तानी नहीं छोड़ने की दरख्वास्त की गई थी।
सौरव गांगुली का कहना था, ‘‘हमने विराट से अनुरोध किया था कि टी20 कप्तान के तौर पर पद से नहीं हटें, लेकिन वह इस पद पर जारी नहीं रहना चाहते थे। इसलिए चयनकर्ताओं को लगा कि वे सफेद गेंद के दो प्रारूपों में दो कप्तान नहीं रख सकते। इससे कप्तानी बहुत अधिक हो जाती।’’ गांगुली ने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता लेकिन उन्हें यही लगा। इसी तरह इस निष्कर्ष पर पहुंचा गया कि रोहित सफेद गेंद के क्रिकेट और विराट लाल गेंद के क्रिकेट की टीम की कप्तानी करें।’’
विराट कोहली ने आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि “मेरे द्वारा टी20 कप्तानी छोड़ने के फैसले का स्वागत किया गया था. जब पहली बार मैंने चयनकर्ताओं को टी20 कप्तानी छोड़ने के बारे में जानकारी दी थी तो उन्होंने कहा था कि ये भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए अच्छा फैसला है।”